डॉक्टर्स डे पर सुर्खियों में रहे अफगान राजदूत मामुन्दजई राजस्थान सीएम गहलोत से मिले

मामुन्दजई

जयपुर : अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आज मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई के साथ राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में भारत एवं अफगानिस्तान के बीच प्रगाढ ऐतिहासिक संबंधों तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा की। मामुन्दजई ने अफगानिस्तान में शांति तथा बुनियादी ढांचे के विकास में भारत के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया।

डॉक्टर्स डे पर भारतीय चिकित्सको की तारीफ कर अफगान राजदूत ने ट्वीट कर चिकित्सको का आभार जताया था। अपने उसी ट्वीट में उन्होंने राजस्थान आने की इच्छा जताई थी। अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई पिछले दिनों ट्विटर पर हनुमानगढ़ के हरिपुरा निवासी पायलट समर्थक पूर्व प्रधान बलकौर सिंह ढिल्लों के साथ संवाद के कारण सुर्खियों में रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफगान राजदूत को राजस्थान के हरिपुरा के साथ गुजरात के हरिपुरा आने का न्यौता दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *