ACB ने 13 लाख की रिश्वत लेते नेशनल हाईवे के XEN को किया गिरफ्तार

pali

पाली: उदयपुर ACB ने मंगलवार को पाली में बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे के XEN को 13 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ACB ने आरोपी के पास से 13 लाख रुपए और ठेकेदार से लिया गया लैपटॉप भी बरामद किया है। उदयपुर ACB के डिप्टी हैरम जोशी, पुलिस निरीक्षक हरीश चंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। मामले में AEN की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उदयपुर निवासी विमल कुमार हाल प्रोजेक्ट मैनेजर और ब्यावर निवासी गौमती की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की थी।

XEN यगदत्त विधुवा पाली के PWD ऑफिस में कार्यरत था। उसने काम में किसी तरह की रुकावट नहीं पैदा करने और बिल पास करने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। ACB उदयपुर ने मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे के XEN यगदत्त विधुवा को पणिहारी चौराहे के पास ठेकेदार से 13 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *