राजस्थान दिवस पर जयपुर चौपाटी प्रताप नगर और मानसरोवर पर देखने को मिली राजस्थानी संस्कृति की अनूठी झलक

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने राजस्थान दिवस के अवसर पर जयपुर चौपाटी, मानसरोवर पहुंचकर लोककलाकारों और आमजन के साथ राजस्थान दिवस को सेलिब्रेट किया। इससे पूर्व आवासन आयुक्त का उप आवासन आयुक्त जे.एस. बुगालिया के नेतृत्व में मंडल टीम ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

राजस्थानी

जयपुर चौपाटी प्रताप नगर और मानसरोवर पर राजस्थान दिवस को खास अंदाज में मनाया गया। इस अवसर पर चौपाटियों की सजावट की गई। इसके साथ ही यहां राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक संगीत और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर लोक कलाकारों के साथ संगीत की सुमधुर धुनों पर बच्चे भी थिरकते नजर आए।

राजस्थानी

इन दोनों चौपाटियों पर शाम को कालबेलिया, घूमर और कच्छीघोड़ी नृत्य के माध्यम से लोक कलाकारों ने राजस्थानी सांस्कृतिक कला और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत प्रदर्शन किया। दोनों चौपाटियों पर बड़ी संख्या में आगुंतकों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *