जयपुर : नवसंवत्सर के आगमन के उपलक्ष्य में जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) एवं आदर्श पत्रकार परिषद की ओर से गार्गी गार्डन में पत्रकार स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकार आए और ने भाग लिया और पत्रकार हितों से जुड़े मुद्दों पर एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर जार अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा और आदर्श पत्रकार परिषद के अध्यक्ष राम सिंह राजावत ने पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों की चर्चा की और उनके समाधान के लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता जताई।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार परुषोत्तम सैनी, श्याम माथुर, आर के चौधरी, दैनिक भास्कर के शक्ति प्रकाश रावत, जन टीवी के हेड योगेंद्र शर्मा, नरेश गोयल, अशोक शर्मा, रिछपाल सिंह, हरिओम शर्मा, गंभीर सिंह, डॉक्टर मिथिलेश जैमिनी, लता खंडेलवाल, मणिमाला, दीप शिखा, जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक जिज्ञासु शर्मा, समाचार जगत के सम्पादक तरुण रावल, विमलेश शर्मा, विमल कोठारी, कमलेश गोयल, बाबूलाल भारती, शंकर शिखर, रोहित सोनी, सुशील व्यास, समेत 400 पत्रकारों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर सहभोज का आनंद लिया गया। जार के महासचिव संजय सैनी व आदर्श पत्रकार परिषद महासचिव रविन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।