प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6212 केस मिले, 20 मरीजों की हुई मौत

कोरोना

जयपुर : प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 6212 केस मिले और 20 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के दो जिलों चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा में 6 महीने में कोरोना के कारण 1 भी मौत नहीं हुई थीं। वहां मंगलवार को 1-1 मरीज ने दम तोड़ दिया। राज्य में मंगलवार को कुल 57 हजार 572 लोगों की टेस्टिंग हुई, जिनमें 6212 पॉजिटिव मिले। संक्रमण दर 10.79 दर्ज हुई। एक्सपट्‌र्स का कहना है कि राज्य में हुई टेस्टिंग और केस दर्शा रहे है कि कोरोना का पीक गुजर गया है और डाउनफॉल शुरू हो गया है। एक दिन पहले राज्य में 6369 केस मिले थे।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को सबसे ज्यादा 1230 केस जयपुर में मिले। वहीं जोधपुर में 633, उदयपुर में 495, कोटा में 320, अलवर में 410, चित्तौड़गढ़ में 396, गंगानगर में 233 और भरतपुर में 248 केस मिले। सबसे ज्यादा 4 मरीजों की डेथ जयपुर में हुई है। इसके अलावा करौली, नागौर, पाली, सीकर और उदयपुर 2-2, जबकि टोंक, सिरोही, झुंझुनूं, दौसा, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में एक-एक की मौत हो गई।

राज्य में आज 33 में से 15 जिले ऐसे है जहां संक्रमित केस 100 से कम मिले हैं। इसमें सिरोही 27, पाली 11, नागौर 94, झुंझुनूं 40, जालौर 10, जैसलमेर 94, डूंगरपुर 87, धौलपुर 77, दौसा 39, बूंदी 82, बीकानेर 95, बाड़मेर 89, बारां 49, बांसवाड़ा 44 और करौली 3 केस शामिल हैं। राजस्थान में आज 10 हजार 173 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस कम होकर 63 हजार 36 मरीज रह गए। सबसे ज्यादा 15 हजार 549 एक्टिव केस जयपुर में है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर अलवर में 5483 एक्टिव केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *