4 करोड़ की सिगरेट चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

img 20211101 wa0055 1635769476

कोटा: कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस ने प्रदेश के अलग अलग जिलों से ITC गोदाम से सिगरेट चोरी करने वाली गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 4 करोड़ की चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 लाख का माल व 5.57 लाख नगद बरामद किए है। चोरी में काम में लिए दो वाहनों को जब्त किया है। गैंग का मुख्य सरगना कजोड़मल समेत तीन आरोपी फरार है। एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने अनन्तपुरा थाने में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।

प्रवीण जैन ने बताया कि अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में भामाशाह मंडी के पास रोड नंबर 6 पर स्थित आईटीसी के गोदाम से सिगरेट के 130 काटूर्न चोरी हुए थे। जिनकी बाजार कीमत 1 करोड़ से ज्यादा थी।वारदात के दौरान आरोपी CCTV कैमरे की डीवीआर भी खोलकर ले गए थे। 26 अक्टूबर को लक्ष्मण शरण अग्रवाल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज व तकनीकी साक्ष्य जुटाए। वारदात में उपयोग में लिए गए वाहन का पता किया। इसके बाद चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी जयपुर के रहने वाले है।

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने 4 माह में राजस्थान में लगभग 4 करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 9 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र से लगभग 30 लाख की सिगरेट 4 लाख नगद,अगस्त महीने में उदयपुर के प्रताप थाना क्षेत्र में लगभग 53 लाख रुपए की सिगरेट, जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में लगभग 60 से 65 लाख की सिगरेट चोरी की है। इसके अलावा अजमेर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गैंग का सरगना कजोड़मल समेत मुकेश व कमल अभी फरार हैं। जिनको पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *