जयपुर। शक्ति शिक्षा एकेडमी सी.सै.स्कूल , शक्तिनगर, गजसिंहपुरा में गुरुवार को 15 से 18 वर्ष के वच्चो के टीकाकरण के साथ 60 वर्ष तक की उम्र के लोगों को टीके लगाए गए। आज के कैम्प में 300 को वैक्सीन लगाई गई। स्कूल के निदेशक रामजीलाल शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का विद्यालय प्रांगण में यह पांचवा कैम्प था। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष व पार्षद पवन शर्मा नटराज, युवा के प्रदेश प्रभारी प्यारेलाल शर्मा, विद्यालय प्रबंधन से जुड़े ओमकार शर्मा, हरि प्रसाद पारीक, अर्जुन शर्मा आदि गणमान्यजन भी उपस्थित थे।