हवाला के 30 लाख रुपए बरामद, ट्रैवल्स कर्मचारी 19 लाख रुपए बांटने के बाद वापस व्यापारी से रुपए लेकर गया

0
594
dungerpur

डूंगरपुर : स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) और कोतवाली पुलिस ने मिलकर हवाला कारोबार का भंडाफोड़ किया है। डीएसटी ने 12 हजार रुपए की नौकरी करने वाले ट्रैवल्स कर्मचारी के पास से हवाला के 30 लाख रुपए बरामद किए है। युवक आज सुबह 19 लाख रुपए बांटकर वापस से व्यापारी से रुपए लेने जा रहा था। मामले में पुलिस व्यापारी से भी पूछताछ करेगी।

डीएसपी मनोज सामरिया ने बताया कि हवाले के 30 लाख रुपए ले जाते हुए दिनेश (40) निवासी पुनाली को पकड़ा गया है। युवक रुपए लेकर आसपुर जा रहा था। कोतवाली थानाधिकारी व डीएसटी प्रभारी दिलीपदान के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नवीन कुमार ने युवक को बिलड़ी गांव के पास रोककर पूछताछ की। उसके बैग की तलाशी में 500-500 रुपये के नोटों के बंडल भरे हुए थे। युवक रुपयों के लेन-देन के बारे में जानकारी नहीं दे सका।

जिस पर डीएसटी युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने लेकर आई। युवक ने बताया कि वह पुंजपुर में शीतल ट्रैवल्स का कर्मचारी है और 12 हजार रुपये में नौकरी करता है। पुलिस अब ट्रेवल्स संचालक के बारे में भी पड़ताल कर रही है।

दो बार रुपए लेकर गया युवक

पकड़े युवक दिनेश पाटीदार ने बताया कि आज सुबह वह डूंगरपुर आया था। शास्त्री कॉलोनी शाकुंतलम वाटिका के पास एक गुटखा व्यापारी से 19 लाख रुपये लिए थे, जिसे लेकर पूंजपुर गया और वहां अलग-अलग जगहों पर राशि बांट दी। इसके बाद दुबारा इसी व्यापारी के पास आया और 30 लाख रुपये लेकर वापस पूंजपुर की ओर जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले में युवक से पूछताछ में जुटी है। मामले में पुलिस अब व्यापारी सतीश अग्रवाल से भी पूछताछ करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here