चौमूं: गोविंदगढ़ थाना इलाके के अणतपुरा-चिमनपुरा स्थित केशवा की ढाणी में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बोरिंग से पाइप निकालते समय मिट्टी धंस गई। बोरिंग के गड्ढे में मिट्टी धंसने से दो सगे भाई करीब 30 फीट की गहराई तक नीचे चले गए। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम राहुल जैन और गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत सहित पुलिस जाब्ता और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
इसके बाद जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान एक भाई रामलाल यादव (35) को बाहर निकाल लिया गया है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। दूसरे भाई गोपी उर्फ गोपाल (40) पुत्र नंदराम यादव को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बोरिंग में खराबी होने के कारण पाइप व मोटर निकालने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक बोरिंग की मिट्टी धंस गई। मौके पर चौमूं विधायक रामलाल शर्मा, गोविंदगढ़ पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अर्जुनलाल यादव, अणतपुरा चिमनपुरा सरपंच बद्री प्रसाद यादव भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर दो जेसीबी, दमकल की दो गाड़ियां और दो एंबुलेंस मौजूद हैं।