जयपुर में आयकर छापे में 150 करोड़ की ब्लैकमनी मिली

आयकर

जयपुर : जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, ज्वेलरी, होटल-हॉस्पिटैलिटी और हॉर्टिकल्चर कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स (IT) विभाग की छापेमारी में अब तक 150 करोड़ की काली कमाई मिली है। कारोबारियों ने 70 करोड़ की अघोषित इनकम स्वीकार की है और टैक्स चुकाने की सहमति दी है। छापों में मिलीं अकाउंट बुक्स से हिसाब मैच नहीं होने पर बरामद 6 करोड़ कैश में से 4 करोड़ रुपए और 7 करोड़ रुपए कीमत की ज्वेलरी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त कर ली है। सभी 24 लॉकर्स की तलाशी भी ले ली गई है। 3 अगस्त को शुरू हुई छापेमारी 7 अगस्त तक चली।

छापेमारी के पहले दिन 40 करोड़ की इनकम टैक्स चोरी पकड़ी गई। आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते तीसरे दिन 70 करोड़, चौथे दिन 100 करोड़ और अब 5 दिन में 150 करोड़ को पार कर गया। IT अफसरों को काफी डॉक्युमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, हार्ड ड्राइव, मोबाइल, क्लाउड डाटा, डेस्कटॉप, लैपटॉप भी मिले हैं। टेक्निकल एक्सपर्ट्स की मदद से उनका अब एनालिसिस कराया जा रहा है। फ्लैट्स सेल पर होने वाले ऑन मनी लेनदेन संबंधी कागजात, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, बड़े पैमाने पर इनवेस्टमेंट और जमीनों की खरीद-फरोख्त के कागजात भी हाथ लगे हैं। कई जमीनों की पावर ऑफ अटॉर्नी रखवाकर कर्मचारियों के नाम पर उनकी खरीद हुई है। ऐसे तमाम हथकंडों की भी लीगल राय लेकर पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *