UGC NET फेज-2 परीक्षा स्थगित : अब 20-30 सितंबर के बीच होंगे एग्जाम

UGC

नई दिल्ली : UGC NET फेज-2 के लिए 12, 13 और 14 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब फेज-2 के एग्जाम 20-30 सितंबर के बीच होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने स्वयं ट्वीट करके इस बारे में घोषणा की है।

प्रोफेसर कुमार ने बताया कि यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए सेशन) की अंतिम चरण-2 की परीक्षा अब 20 सितंबर से 30 सितंबर, 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली है। दूसरे चरण में 64 विषयों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पहले दूसरे चरण की परीक्षा 12, 13 और 14 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली थी। जिसे अब टाल दिया गया है।

UGC

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन ने ट्वीट के जरिये बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए 09, 11 और 12 जुलाई, 2022 को यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के पहले चरण की परीक्षा का आयोजन किया था। जबकि द्वितीय चरण पहले 12, 13 और 14 अगस्त, 2022 को आयोजित होना निर्धारित था। हालांकि, अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की लास्ट फेज यानी दूसरे चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर, 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली है।

UGC

यूजीसी प्रमुख ने कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे फर्जी नोटिस पर ध्यान न दें। उन्हें नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

इस दिन जारी होंगे यूजीसी नेट के प्रवेश-पत्र

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए परीक्षा केंद्र के शहर 11 सितंबर, 2022 को एनटीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। एडमिट कार्ड 16 सितंबर, 2022 को एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *