जयपुर की जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, ऑफलाइन क्लास 7 दिन बंद

1454760950 152519654day boarding school 1 1637646527 e1637649410938

जयपुर: राजस्थान में दीपावली के बाद कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसारने लगा है। 100% क्षमता के साथ स्कूल खुलने के बाद अब स्कूली छात्र कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में पढ़ने वाले 11 छात्र कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छठी से बारहवीं तक का स्कूल एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिया है। इस स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 11 बच्चे संक्रमित मिले हें। CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है क़ि चिकित्सा विभाग की टीम स्कूल भेजी गयी है।

जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल के कॉडिनेटर अनुज शर्मा ने बताया की डे-बोर्डिंग होने की वजह से स्कूल में लगातार छात्रों का चेकअप किया जाता है। इस दौरान क्लास इलेवेंथ का स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिला है। जो मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है। ऐसे में एहतियातन स्कूल प्रबंधन ने अगले 4 दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। शर्मा ने बताया बताया कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, ताकि स्कूल के दूसरे बच्चे घर बैठ भी पढ़ सकें।

वहीं, जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पेरेंट्स में डर का माहौल है। पेरेंट अमित खंडेलवाल ने बताया कि सरकार ने जल्दबाजी में 100% क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जो सरासर गलत है। फिलहाल वैक्सीन छोटे बच्चों को नहीं लगी है। ऐसे में जब तक छोटे बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती, तब तक पूरी क्षमता के साथ स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए।

वहीं अभिभावक एकता संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने कहा की हमारे बच्चे प्रयोगशाला नहीं है। ऐसे में जब तक कोरोना खत्म नहीं होता है। तब तक न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान में ऑनलाइन पढ़ाई ही होनी चाहिए। ताकि बच्चे घर बैठ सुरक्षित रहकर पढ़ाई कर सके।

बता दें की राजस्थान में पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर समेत 7 जिलों में कोरोना के 22 नये मरीज मिले है। 21 अगस्त के बाद आज राजस्थान में कोरोना के 20 से ज्यादा केस आए है। जयपुर में सबसे ज्यादा 11 केस मिले है। इससे पहले जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अगले 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई को बंद कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *