- सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट बरकरार रहने के चलते लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब दिल्ली में लॉकडाउन सोमवार तीन मई सुबह 5 बजे तक रहेगा। ये ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। साथ ही उन्होंने राजधानी में अभी भी ऑक्सीजन की कमी की बात कही है।
सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है।
दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/NnrPKKbSj4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 25, 2021
गाइडलाइंस में बदलाव नहीं
केजरीवाल ने कहा, सभी ने लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी। ये एक तरह से आखिरी हथियार है कोरोना से लडऩे के लिए, लेकिन जिस तरह कोरोना बढ़ रहे हैं हमें लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। लॉकडाउन के हालिया एक्सटेंशन के दौरान गाइडलाइंस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।