पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट स्वागत में उमड़ी भीड़ को देख हुए अभिभूत

दौसा: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को अलवर जिले के खेड़ली व राजगढ़ के दौरे पर जाते समय दौसा में लालसोट बायपास ओवरब्रिज के नीचे रुके। इससे पूर्व पायलट का काफिला जैसे ही जयपुर से निकला तो कानोता, बस्सी व राजधोक टोल नाका आगरा रोड़ के इन गांवो में सड़क के किनारे लोग पायलट के स्वागत के लिए खड़े थे। विधायक मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व में पायलट का स्वागत किया गया। लोगो ने काफी उत्साह के साथ अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। पायलट ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और रवाना हो गए।

sachin pilot

पायलट ने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुर-अलवर मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आदर-सत्कार से अभिभूत हूँ। आपके असीम स्नेह और विश्वास के लिए हृदय से आभार।

sachin pilot

जयपुर से रवाना होकर दो दर्जन वाहनों के काफिले के साथ पायलट दौसा पहुंचे थे। जहां उनका सिकंदरा, मानपुर, मेहंदीपुर बालाजी मोड़ व महुवा में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। समर्थकों की भारी भीड़ के चलते कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उडीं। कई जगह समर्थकों ने डीजे की धुन पर पायलट का स्वागत किया।

sachin pilot

उनके साथ दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, बयाना विधायक अमर सिंह जाटव, डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, डीसी प्रधान, सुरेंद्र गुर्जर समेत बड़ी तादात में समर्थक मौजूद रहे।

Read More : पायलट समर्थक कार्यकर्ता उत्साह से दिखे लबरेज, पायलट ने भी हाथ मिलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *