- आठ आईएएस के तबादले और एक का निरस्त किया
जयपुर। कोरोना की चल रही उठा पटक के बीच राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर आठ आईएएस को बदल डाला। जारी आदेशों के अनुसार जयपुर के संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव होंगे, जबकि हाल में डीपीआर निदेशक बनाये गए राजेन्द्र भट्ट को उदयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इस बदलाव के साथ जेडीए सचिव हृदेश कुमार को फिर यथावत लगा दिया गया है और उनके स्थान पर लगाए गए नथमल डिन्देल को हनुमानगढ़ का कलेक्टर बनाया गया हैं। जयपुर संभागीय आयुक्त बनाये गए जितेंद्र उपाध्याय को देवस्थान आयुक्त बना वापस उदयपुर भेज दिया गया हैं। विकास सीताराम भाले खेल सचिव, मेघराज सिंह रतनू आईईसी में अतिरिक्त मिशन निदेशक, लोकबंधु को बाड़मेर का कलेक्टर बना उसके स्थान पर अवधेश मीणा का जयपुर नगर निगम हेरिटेज में आयुक्त बनाया गया है।