धारीवाल ने सचिन पायलट पर साधा निशाना, कहा – गहलोत ही रहेंगे मुख्यमंत्री

जयपुर : प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर अर्बन डेवलपमेंट मंत्री और विधि मंत्री शांति धारीवाल ने नाम लिए बिना सचिन पायलट पर निशाना साधा है। शांति धारीवाल ने कहा कि मीडिया में छपवाते रहते हैं ताकि जिंदा रहें ‘वो’, बस इतनी सी बात है। धारीवाल ने खुलकर कहा कि राजस्थान में गहलोत ही सीएम रहेंगे। 2023 का चुनाव भी गहलोत के चेहरे पर ही होगा। हाईकमान के सभी नेताओं से मुलाकात के सवाल पर धारीवाल ने कहा कि हाईकमान तो सबसे मिलते ही हैं। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं।

पंजाब जैसी स्थिति टालने के सवाल पर धारीवाल ने हंसते हुए कहा कि पंजाब जैसी स्थिति यहां कहां बनने वाली है? कौन यहां बनाने वाला है?2023 का चुनाव गहलोत के नेतृत्व में ही लड़े जाने के सवाल पर धारीवाल ने कहा कि बिल्कुल 100 परसेंट उन्हीं के (गहलोत के) नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *