नई दिल्ली : कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग 16 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। इस दौरान मौजूदा राजनीतिक हालात, आगामी विधानसभा चुनावों और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा होगी। कांग्रेस के कई नेताओं काफी समय से मांग कर रहे थे कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाए। कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी बुलाने की मांग की थी। सिर्फ सिब्बल ही नहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सोनिया गांधी को CWC की बैठक बुलाने की मांग करते हुए लेटर लिखा था।