वल्लभनगर से भाजपा भीण्डर की धर्मपत्नी को उतार सकती है चुनाव मैदान में

  • जनता सेना की बैठक में स्वयं भीण्डर ने दिए इसके संकेत,बैठक कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए ही बुलाई गई थी
  • कार्यकर्ता भी बोले- हम सब कांग्रेस विरोधी ,रहेंगे हम आपके साथ
  • 7 तारीख तक बात नहीं बनी तो रणधीरसिह भीण्डर उतरेंगे जनता सेना से चुनाव मैदान में
  • भीण्डर ने अपने भाषण में संयम बरता, कहा-कटारिया ने उन्हें दिल्ली तक दिलवाई प्रसिद्धि

0
695
भीण्डर

भीण्डर। प्रदेश की बहुचर्चित वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नामांकन से पहले जनता सेना राजस्थान के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को भीण्डर राजमहल परिसर में आयोजित हुई। जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि एक भाजपा नेता का फोन आया कि दीपेन्द्र कुंवर को दे टिकट तो जनता सेना रहेंगी क्या साथ। इस पर बैठक में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं ने हाथ लहरा करके कहा कि हम सभी कांग्रेस विरोधी विचारधारा के हैं, और आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे। बैठक को कई जनता सेना के नेताओं ने सम्बोधित किया।

भीण्डर

200 विधायकों में मुझे पहचान दिलाने वाले कटारिया – भीण्डर
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के 200 विधायकों में से कुछ एक को दिल्ली में पहचानते है। लेकिन मैं इस बैठक से कटारियाजी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे दिल्ली तक पहचान दिलाई। आज वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र का कोई कार्यकर्ता दिल्ली जाता हैं तो वहां भीण्डर का नाम लेते ही सीधे सवाल करते हैं कि रणधीर सिंह भीण्डर के वहां से हो क्या।

भीण्डर

भीण्डर ने कहा कि 7 अक्टूबर को नामांकन करने के लिए जायेंगे, लेकिन रिटर्निंग अधिकारी रैली निकालने की अनुमति नहीं दे रहे है, हमने पुछा कि मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो उन पर भी यहीं नियम लागू होंगे क्या। अधिकारी ने सभा की अनुमति की बात कहीं। अपने नामांकन के बाद वल्लभनगर में बड़ी सभा करेंगे। बैठक को संभाग प्रभारी हरिसिंह कुराबड़, देहात जिलाध्यक्ष धर्मराज मियावत, प्रदेश जनता सेना युवा अध्यक्ष जीवन मेनारिया सहित कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here