Kerala Election: राहुल ने कहा, वामदलों के साथ डिस्कशन करना ज्यादा जरूरी

0
664
Rahul gandhi

Assembly Elections Kerala-

केरल। विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने आए राहुल गांधी ने लेफ्ट पार्टीज पर बड़ा बयान देते हुए उन्हें अपना भाई बताया। राज्य में लेफ्ट पार्टीज के साथ गठबंधन बना कर केरल विधानसभा चुनाव लड़ रही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम वामदलों से सहमत नहीं हैं लेकिन हम उनसे घृणा नहीं करते, वे हमारे भाई हैं। उन्होंने कहा कि वामदलों के साथ डिस्कशन करना ज्यादा जरूरी है। मनंतवाडी़ में यूडीएफ उम्मीदवार पी.के. जयलक्ष्मी के लिए एक रोड़ शो को राहुल गांधी ने संबोधित किया। इस रोड़ शो में भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनसे सहमत नहीं हूं लेकिन मैं निश्चित रूप से उनसे घृणा नहीं करता। मैं उनके साथ वाद-विवाद करूंगा, बहस करूंगा और उनसे असहमत भी होऊंगा फिर भी आखिर में मैं उन्हें देख कर मुस्कुराऊंगा क्योंकि वे हमारे भाई हैं। हम सभी भाई और बहन हैं।

राहुल ने कहा कि हमारी पार्टी न्याय योजना के तहत तीन बेसिक मुद्दे, गरीबी, बेरोजगारी और इकोनॉमिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि केरल में प्रत्येक गरीब व्यक्ति को प्रतिवर्ष 72000 रुपए न्यूनतम मिल सके। आम आदमी के हाथ में पैसा आएगा तो इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी केवल कुछ कॉर्पोरेट्स के हाथों में पैसा जाने दे रहे हैं जो इकोनॉमी को जाम कर देगा। उन्होंने जनता से कांग्रेसनीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को सपोर्ट देने की भी अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here