World Book Day : डिजिटल के दौर में भी बुक्स हमारी दोस्‍त बन कर साथ निभाती हैं

book

World Book Day 2021: दुनिया भर में हर साल 23 अप्रैल को विश्‍व पुस्‍तक दिवस (World Book Day) मनाया जाता है। यह दिवस किताबों को समर्पित है. किताबें हमारी पथ प्रदर्शक बन कर न सिर्फ हमें ज्ञान की राह दिखाती हैं, बल्कि अकेलेपन में यह दोस्‍त बन कर साथ भी निभाती हैं। इस दिवस को मनाने की एक वजह लोगों में किताबें पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना भी है। आज जबकि एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और लोगों को एक बार फिर सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए विवश होना पड़ रहा है, ऐसे समय में इनकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। लॉकडाउन के अकेलेपन में किताबें मनोरंजन के साथ जानकारी का अहम जरिया भी हैं।

World book and Copyright Day in hindi

विश्व पुस्तक का महत्व

यूनेस्को के द्वारा विश्व पुस्तक दिवस उत्सव पहली बार 23 अप्रैल 1995 में पेरिस में मनाया गया। लगभग 100 देशों से अधिक इच्छुक लोग ऐच्छिक संगठनों, विश्वविद्यालयों स्कूलों, सरकारी या पेशेवर समूहों, निजी व्यापार आदि से जुड़ें। विश्व पुस्तक और कॉपीरइट दिवस उत्सव विश्व भर के सभी महाद्वीपों और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से लोगों को आकर्षित करता है। ये लोगों को नये विचार को खोजने और अपने ज्ञान को फैलाने में सक्षम बनाता है। किताबें विरासत का ख़जाना, संस्कृति, ज्ञान की खिड़की, संवाद के लिये यंत्र, संपन्नता का स्रोत आदि हैं।

विश्व पुस्तक दिवस का उद्देश्य

विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस उत्सव ने विभिन्न देशों से ढ़ेर सारे पेशेवर संगठनों को प्रेरित किया है और यूनेस्कों से सहायिकी प्राप्त की है। दूसरे लोगों तक विभिन्न प्रकार की संस्कृति को फैलाने के साथ ही उनको साथ लाने के लिये लोगों के बीच किताबों की शक्ति को प्रचारित करने के लिये हर साल यूनेस्कों का विश्वव्यापी सदस्य राज्य इस कार्यक्रम को मनाता है। सुविधा से वंचित भाग में रहने वाले लोगों के साथ ही युवा लोगों के बीच शिक्षा को प्रचारित करने के लिये ये दिन मनाया जाता है।

world book day 2020 best motivational books 1280x720 1

इस दिन, उपन्यास, लघु कहानियाँ या शांति फैलाने वाला चित्र किताब, उदारता, दूसरी संस्कृति और परंपरा के लिये एक-दूसरे के बीच समझदारी और सम्मान के लिये बच्चों सहित कुछ युवा अपने बेहतरीन कार्यों के लिये पुरस्कृत किये जाते हैं। वर्ष के खास विषय पर आधारित एक अलग पोस्टर हर साल डिजाइन किया जाता है और पूरी दुनिया में लोगों के बीच वितरित किया जाता है। पोस्टर इस तरह से डिजाइन किये जाते हैं जिससे लोगों और बच्चों को और किताबें पढ़ने के लिये बढ़ावा दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *