कैसा है बीलवा का राधा स्वामी सत्संग कोविड अस्पताल, देखे वीडियो
25 अप्रेल से 500 बैड के साथ होगा शुरू
जयपुर। शहर में कोरोना केस लगातार बढऩे के चलते बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में 500 बैड के साथ 25 अप्रेल से कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाएगा। जेडीए, निगम, जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की देखरेख में यह कोविड सेंटर स्थापित होगा।
10 लाख स्क्वायर फीट के इस एरिया की करीब 5 से 8 हजार बैड लगाए जा सकते है। जिला प्रशासन और राधास्वामी सत्संग व्यास प्रबंधन कमेटी कीे बीच कोविड सेंटर बनाने को लेकर एमओयू हुआ। प्रथम चरण में 500 बेड की व्यवस्था चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन करेगा। दूसरे चरण में 500 बेड के साथ गद्दे, चद्दर, साबुन, सेनेटाइजर की व्यवस्था जेडीए करेगा।
बीलवा राधास्वामी सत्संग भवन
1. 10,12,320 स्क्वायर फीट एरिया में बनेगा
2. 500 शौचालय, 1000 यूरिनल्स
3. 50,000 लोगों का खाना एक साथ बन सकता है
4. सीसीटीवी, पंखे की पर्याप्त व्यवस्था