लखनऊ : यूपी में भाजपा में इस्तीफों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को योगी सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया है। इससे पहले स्वामी प्रसाद मोर्या और दारा सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी।
सिर्फ यही नहीं, गुरुवार को धर्मसिंह सैनी से पहले दो और भाजपा विधायकों मुकेश वर्मा और विनय शाक्य ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मुकेश वर्मा शिकोहाबाद से विधायक हैं जबकि विनय शाक्य औरेया की बिधुना सीट से विधायक हैं। बीत तीन दिनों में भाजपा से 10 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।