फरीदाबाद: जिले में बैटरी बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बैटरी कंपनी सेक्टर 35 के अनंगपुर में है। आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भीषण थी कि दुर्घटना में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार आग जिस समय लगी उस वक्त फैक्ट्री में वर्कर्स काम कर रहे थे।