जम्मू-कश्मीर में पुलिस टीम पर हमला, जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक आंतकी ढेर

0
715
लश्कर

श्रीनगर : नाटीपोरा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी मारा गया। उसका साथी भागने में कामयाब रहा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। उसके पास एक आईडी कार्ड मिला है। इससे पता चला कि वह ट्रेंज शोपियां का रहने वाला था। उसका नाम आकिब बशीर कुमार था और वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था।

पुलिस के मुताबिक, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और मौके से भाग निकले दूसरे आतंकवादी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीम पर हमला ऐसे समय में हुआ है, जब सुरक्षा बल आम लोगों की हत्याओं के मद्देनजर हाई अलर्ट पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here