नई दिल्ली : गुजरात में हो रही भारी बारिश के चलते पीएम मोदी का एकदिवसीय दौरा टल गया है। वे 15 जुलाई को गिफ्ट सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात के गांधीनगर जाने वाले थे, लेकिन प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
इधर, भारी बारिश के चलते एनडीए की राष्ट्रपति कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू ने भी अपना गुजरात दौरा कैंसिल कर दिया है। उन्हें केवड़िया में बुधवार (13 जुलाई) को आदिवासी सम्मान सम्मेलन में शामिल होना था। वहां वे भाजपा विधायक और सांसद से भी मुलाकात करने वाली थीं, लेकिन कल नर्मदा जिले में हुई भारी बारिश के कारण दौरे को स्थगित कर दिया गया है।