बालासोर : ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी ट्रेन (Odisha Coromandel Express Train) आपस में टकरा गई। बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। सीपीआरओ दक्षिण रेलवे ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ट्रेन की 8 बोगियां पलट गई हैं। ये ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है।
घायल यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासिनोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीम मदद के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पे चल रही थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। रेलवे ट्रेक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया।
रेलवे प्रशासन ने इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया है। वहीं इस हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 3.15 मिनट पर यह ट्रेन शालीमार स्टेशन से निकली थी।