नई दिल्ली : बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हुई है। भारत ने श्रीलंका को तीसरे दिन ही 238 रनों से मात दी। इसी के साथ दो टेस्ट की इस सीरीज़ में भारत ने क्लीन स्वीप किया। रोहित शर्मा की बतौर टेस्ट कप्तान यह पहली टेस्ट सीरीज़ थी, जिसमें ये ऐतिहासिक जीत मिली है।
दोनों पारियों में संघर्ष करती दिखी श्रीलंका
श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करती हुई दिखी, सिर्फ कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ही शतक बनाकर ही अकेले लड़ाई लड़ते हुए नज़र आए। कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ने 107 रनों की पारी खेली, जबकि कुसल मेंडिस ने भी 57 रन बनाए। दूसरी पारी में श्रीलंका 208 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
जबकि पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना पाई थी। भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने कुल 4 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को 3, जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे।