भरतपुर : विप्र फाउंडेशन भरतपुर के पदाधिकारियों ने विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के जन्मदिन के अवसर पर सुन्दर वाटिका भगवान परशुरामजी एवं सुंदर वाटिका वीर हनुमान मंदिर पर सामूहिक दीप दान का आयोजन् किया। साथ ही विप्र फाउंडेशन भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पारशर ने महामृत्युंजय मंत्र एवं गायत्री मंत्रो का सामूहिक वाचन करवाया एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सुशील ओझा के यशपुरित दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं की।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचोरी, प्रदेश सचिव बृजभूषण पाराशर, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र डंडोटिया, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लोकेश मुदगल उपस्थित रहे।