नई दिल्ली: देश में टीवी देखना 1 दिसंबर से महंगा होने वाला था लेकिन अब इसमें 31 मार्च तक राहत मिल गई है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने नए टैरिफ ऑर्डर को लागू करने की मोहलत 1 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दी है।
दरअसल, TRAI ने न्यू टैरिफ ऑर्डर जारी किया था। जिस में टीवी नेटवर्कस की ओर से ऑफर किए जा रहे बुके में शामिल चैनलों की कीमत कम कर दी गई थी। इस ऑर्डर के अनुसार अगर नेटवर्क बुके में कोई चैनल ऑफर कर रहे हैं तो वह इसके लिए 12 रुपए मासिक से ज्यादा दाम तय नहीं कर सकते।
लेकिन, सारे टीवी नेटवर्क ने इसका तोड़ निकाल लिया था और कुछ प्रीमियम चैनल्स ही बुके से बाहर कर दिया था। ताकि, वह इन चैनलों का अपनी मर्जी के मुताबिक दाम तय कर सकें। नतीजा ये हुआ कि 1 दिसंबर से प्रीमियम चैनल्स की कीमतें बढ़ने वाली थीं और दर्शकों को चैनल्स के पैकेज से अलग इनके ज्यादा दाम चुकाने होते।
दूसरी और टीवी नेटवर्क और ब्रॉडकास्टर्स की ओर से TRAI को इस आदेश को लागू करने में ज्यादा समय देने की मांग भी की गई थी। जिसे स्वीकार कर लिया है और 1 अप्रैल तक की तारीख बढ़ा दी है।
हाई कोर्ट TRAI के पक्ष में
सारे ब्रोडकास्टिंग नेटवर्क और टीवी प्रोड्यूसर्स ने भी साथ मिलकर TRAI के ऑर्डर को चुनौती दी थी। लेकिन, बॉम्बे हाईकोर्ट ने TRAI के पक्ष में ऑर्डर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे नहीं दिया, इस वजह से TRAI ने सारे ब्रॉडकास्ट नेटवर्क को एक नोटिस भेजा था कि उन्हें 1 दिसंबर 2021 से नए टैरिफ ऑर्डर का पालन करना होगा।
इसके बाद सारे नेटवर्क ने नए दाम और बुके का ऐलान शुरू कर दिया था। स्टार नेटवर्क, जी टीवी, सोनी और वाईकॉम 18 ने भी अपने नए रेट घोषित कर दिए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 30 नवंबर को सुनवाई होने वाली है।