नई दिल्ली : यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए मेडिकल स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर सोमवार को बेंगलुरु पहुंचेगा। जानकारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने शेयर की है। हालांकि पहले उन्होंने गलत ट्वीट कर दिया था। बाद में उसे सुधारते हुए उन्होंने कहा कि नवीन का शव रविवार नहीं बल्कि सोमवार 21 मार्च की दोपहर 3 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा।
21 साल के नवीन का घर कर्नाटक में हावेरी जिले में है। वे खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल स्टूडेंट थे। मौत के बाद से नवीन की बॉडी खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी की मॉर्चुरी में ही रखी हुई थी।