नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने पहले आठ जून को तलब किया था, लेकिन कोविड संक्रमण के बाद उन्हें 23 जून को बुलाया गया। कोविड-19 से जुड़़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सोनिया गांधी को हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें 20 जून की शाम छुट्टी मिल गई थी। बता दें कि इस मामले में ईडी की टीम कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार तीन दिन तक पूछताछ कर चुकी है।
ED summons Congress interim President Sonia Gandhi to join investigation in the National Herald Case on July 21: Official sources
(File pic) pic.twitter.com/MlUWVdzLbO
— ANI (@ANI) July 11, 2022
आरोप है कि कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये का कथित लोन एसोसिएट जनरल लिमिटेड को दिया था। यह लोन कांग्रेस ने यंग इंडियन को दिया था और इसके आधार पर एसोसिएट जर्नल लिमिटेड के अधिकांश शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास चले गए थे। आरोप है कि 90 करोड़ रुपये के लोन के बदले यंग इंडियन ने कांग्रेस को मात्र 50 लाख रुपये दिए थे। फिलहाल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है।