नई दिल्ली : अमरिंदर सिंह के बगावती तेवरों के बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसान विरोधी बीजेपी का मददगार नहीं बनना चाहिए। हरीश रावत ने आगे कहा कि यह वक्त सोनिया गांधी के साथ खड़े होने का है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को दो बार सीएम बनाया, उनका बहुत सम्मान किया। प्रभारी रावत ने आगे कहा कि दो बार कॉल कर अमरिंदर सिंह को मनाने की कोशिश भी की गई थी।
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने आगे कहा कि कैप्टन के हालिया बयान जरूर किसी के दबाव में आकर दिए गए हैं। हरीश रावत ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह का अपमान किया है।
दरअसल, कल अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया था कि वह बीजेपी तो जाइन नहीं करेंगे लेकिन कांग्रेस छोड़ेंगे क्योंकि उनका जो अपमान हुआ वह उनको बर्दाश्त नहीं है। रावत ने आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो बातें कहीं हैं उनपर फिर से विचार करें।