नई दिल्ली: मणिपुर में उपद्रवियों की वजह से राज्य के कई इलाकों में संघर्ष के हालात बने हुए हैं। सेना और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ रखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मणिपुर का दौरा होने से पहले ही मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों में करीब 30 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। कुछ आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार भी किया है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी निहत्थे नागरिकों पर गोलियां चला रहे हैं। एम -16 और एके -47 असॉल्ट राइफलों और स्नाइपर गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इंटरनेट पर 31 मई तक रोक लगा दी गई है।
मणिपुर सीएम एन बीरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम जनता पर हथियारों का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादी समूहों पर बड़ी कार्रवाई की गई है, इनमें से लगभग 30 आतंकवादी विभिन्न क्षेत्रों में मारे गए हैं। सुरक्षा बल लगातार हिंसा फैलाने वालों पर एक्शन ले रहे हैं। आतंकवादी निहत्थे नागरिकों पर गोलियां चला रहे हैं।
Read More: थानागाजी में विप्र महाकुंभ : विप्र फाउंडेशन करेगा “विप्र बैंक” की स्थापना