मध्यप्रदेश और हरियाणा ने भी पेट्रोल-डीज़ल पर वैट किया कम

पेट्रोल

नई दिल्ली: भाजपा शासित अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश और हरियाणा ने भी वैट कम कर जनता को राहत दी है।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐलान किया कि तमाम परेशानियों के बाद भी राज्य में वैट कम किया जाएगा। पेट्रोल-डीजल पर 4-4% वैट घटाया गया है। केंद्र के एक्साइज और प्रदेश सरकार के वैट घटाने के बाद पेट्रोल 11.97 और डीजल 16.95 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। इसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 6.27 और डीजल पर 12.50 रुपए घटाए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश ने पेट्रोल के दामों पर 5.70 और डीजल पर 4.45 रुपए लीटर की कमी की है।

बुधवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की। केंद्र से राहत मिलने के बाद भोपाल में पेट्रोल के रेट 112.56 और डीजल के रेट 95.40 रुपए प्रति लीटर हो गए। अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घटाई गई कीमतें रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। यानी लोगों को एक लीटर पेट्रोल 106.86 रुपए और डीजल 90.95 रुपए प्रति लीटर पर मिलने लगेगा। अभी तक पेट्रोल पर प्रदेश में 33 % वैट लगता है। इसे घटाकर 29 % कर दिया गया है। वहीं, डीजल पर 30 % वैट से घटाकर 26 % कर दिया गया है।

हरियाणा सरकार ने भी दीपावली पर पेट्रोल-डीजल से वैट कम कर दिया है। हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 12 रुपए सस्ता हो गया हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि इसमें वैट की दरें कितनी कम की इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। एक दिन पहले ही केन्द्र सरकार ने पेट्रोल 6.38 रुपए और डीजल 11.76 रुपए सस्ता किया था। इस हिसाब से हरियाणा सरकार ने पेट्रोल 5 रुपए 62 पैसे और डीजल में 24 पैसे की और मामूली राहत दी है। केन्द्र सरकार द्वारा कम की गई दरें आज से लागू हो चुकी है, जबकि हरियाणा सरकार द्वारा कम की गई दरें शुक्रवार से लागू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *