कोलकाता। समाज के जरूरतमंदों के लिए निरंतर सेवारत उदारमना समाजसेवी व उद्योगपति बनवारी लाल सोती ने आज बांग्ला नववर्ष पर 40 वर्षों से निःशक्तजनों की सेवार्थ समर्पित संस्था ‘वॉयस आफ़ वर्ल्ड’ को एक बड़ी पिकअप वेन प्रदान की है।
इस निमित द. 24 परगना के विष्णुपुर थाना अंचल के सलितघाट स्थित संस्था के कार्यालय में आयोजित समारोह में संस्था को अपने प्रतिष्ठान ‘एसोसिएटेड रोड कैरियर लिमिटेड’ की सीएसआर योजना के तहत यह पिकअप वेन प्रदान करते हुए बनवारी लाल सोती ने कहा कि नववर्ष के दिन समाज के निःशक्तजनों के लिए नया कुछ करके उनके जीवन मे खुशियाँ बिखरने से बड़ी खुशी और भला क्या हो सकती है। सोती ने यह भी कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण दिनों को अगर हमें यादगार बनाना है तो हमे उन विपन्न लोगों के उत्थान के लिए ऐसा कुछ करना होगा जिससे उनका जीवन सुगम हो जाए।
इस पिकअप वेन को प्राप्त करते हुए संस्थापिका गार्गी गुप्ता और उपाध्यक्ष सैबाल गुहा ने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इस वेन की मदद से संस्था के दैनिक कार्यों में भरपूर मदद मिलेगी । इस अवसर पर अनुपम शर्मा, शंकर दयाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।