कोलकाता: एसोसिएटेड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विप्र बंधु एवम रावतपुरा सरकार भक्त मंडल, कोलकाता के सहयोग से 23वां रक्तदान शिविर का आयोजन आज स्थानीय हरियाणा भवन में आयोजित किया गया। जिसने 350 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
समाजसेवा में समर्पित अग्रणी व्यक्तित्व बनवारीलाल सोती के नेतृत्व में प्रतिबर्ष आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में समाज के सभी वर्गों ने विशेष तौर पर युवाओं एवम महिलाओं ने अग्रणी तौर पर भागीदारी की। कार्यक्रम का उद्घाटन सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी हेमंत कुमार एवम धर्मानुरागी लक्ष्मीकांत तिवाड़ी एवम बनवारीलाल सोती के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन हेतु समाज के संतोष सराफ, गोपाल माटोलिया, महेश शर्मा, राजेश सिन्हा, एलोरा साहा, विजय ओझा, संजय बक्शी, स्मिता बक्शी, स्वयंप्रकाश पुरोहित, तरुण तिवाड़ी आदि अनेको विशिष्ठ व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश सोती, अनुपम शर्मा, विजय नवहाल, मणिकांत चौधरी, सुदीप रॉय, अभिषेक सिंह, विनय सिंह, मनमोहन गोयल, अरुण तिवाड़ी, मदन सिंह, सुभाष शर्मा, राजकुमार व्यास आदि ने महती भूमिका अदा की।
एसोसिएटेड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संयोजक विकास नवहाल सभी सम्मानित रक्तदाताओं सहित चारो ब्लड बैंकों कमांड हॉस्पिटल, भोरुका ब्लड बैंक, मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी, पीपुल्स ब्लड बैंक को सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया। ज्ञात रहे एसोसिएटेड चैरिटेबल ट्रस्ट की मानव सेवा को समर्पित विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प पूरे साल भर कोलकाता महानगर सहित पूरे देश भर में संचालित किये जाते है।