श्रीनगर: घाटी में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल तीनों आतंकियों को भारतीय सेना ने 24 घंटे के अंदर मार गिराया है। कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने उनकी पत्नी मीनाक्षी से आतंकियों को मार गिराने का वादा किया था। सेना ने 24 घंटे के अंदर अपना वादा पूरा कर दिया। सरकार ने राहुल की मौत की जांच के लिए SIT गठित कर दी है। सरकार ने राहुल की पत्नी को सरकारी नौकरी देने और उनकी बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का भी ऐलान किया है। इस टारगेट किलिंग के विरोध में 350 सरकारी कर्मचारियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है।
आतंकियों ने बड़गाम जिले के चडूरा तहसील ऑफिस में घुसकर क्लर्क राहुल को शूट कर दिया था। इसके बाद राहुल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद से ही इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इसी बीच पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम को जानकारी मिली कि बांदीपोरा के बरार इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। और मुठबेड़ में राहुल की हत्या में शामिल तीनों आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।