Surat की पैकेजिंग फैक्टरी में लगी आग, 2 मजदूरों की मौत, 125 बचाए गए

0
815
Surat की पैकेजिंग फैक्टरी में लगी आग, 2 मजदूरों की मौत, 125 बचाए गए

सूरत: गुजरात में सूरत के उपनगरीय इलाके कडोदरा के वारेली में सोमवार सुबह एक भीषण आग लग गई। एक पैकेजिंग फैक्टरी में लगी इस आग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 125 लोगों को बचा लिया गया है। बारदोली डिवीजन के डिप्टी एसपी रूपल सोलंकी ने यह जानकारी दी। आग से बचने के लिए कई मजदूर पांच मंजिला इमारत से कूद गए, जिससे कुछ के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि जिस पैकेजिंग फैक्टरी में आग लगी उसका नाम चिरायु पैकेजिंग मिल है।

सूरत फायर ब्रिगेड ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी सुबह 4.30 बजे मिली। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मी बचाव कार्य में जुट गए। उन्हें आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब साढ़े तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

15 मजदूर अस्पताल में भर्ती
108 एंबुलेंस के EME निकेश लिखर ने बताया कि 20 कर्मचारी जल गए। 15 लोगों को सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह से पुणे, वराछा, गोदादरा, लिंबायत, नवगाम और सूरत के 108 एंबुलेंस के कर्मचारी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं।

हादसे की जांच शुरू
आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब आग लगी तो कई मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। आग की लपटें उठते देख मजदूर डर गए और जान बचाने के लिए वहीं से कूद गए।

बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी
SDM के.जी. वाघेला ने बताया कि हादसे के समय इमारत में 100 से ज्यादा लोग थे। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की है। सूरत की मेयर हिमाली बोगावाला ने कहा, “मुझे सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की खबर मिली और मैं तुरंत मौके पर पहुंची। राहत और बचाव का कार्य जारी है।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here