गोवा : पुर्तगालियों ने गोवा में जिन मंदिरों को तहस-नहस किया वे दुबारा बनेंगे- सीएम प्रमोद सांवत

1600x960 1293334 pramod sawant

नई दिल्ली : गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने ऐलान किया कि पुर्तगालियों ने गोवा में जिन मंदिरों को बर्बाद कर दिया था, अब उन सभी मंदिरों को फिर से बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी नई दिल्ली में आयोजित पांचजन्य मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान आई। उन्होंने कहा कि मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए बजट से आवंटन पहले ही किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, पुर्तगाली शासन के 450 वर्षों में, हिंदू संस्कृति का विनाश हुआ और कई लोगों का धर्मांतरण हुआ। राज्य के मंदिरों को नष्ट कर दिया गया। हम इन सबका कायाकल्प करने जा रहे हैं। इसमें गलत क्या है? मेरा मानना है कि जहां भी मंदिर नष्ट हालत में हैं, उनका पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए। यह मेरी दृढ़ राय है। सावंत ने कहा, उनकी सरकार ने पहले ही मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए धन का बजट दिया था।

सावंत ने कहा कि समुद्र तटों से परे, राज्य सरकार भीतरी इलाकों में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है और लोगों को मंदिरों में जाने के लिए राजी कर रही है। हर गाँव में एक-दो मंदिर होते हैं। हमें लोगों को समुद्र तट से मंदिर तक ले जाना है। जैसा कि कई राज्य एक समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर चर्चा करते हैं, सावंत ने कहा कि गोवा में पहले से ही यह लागू है। “मैं गर्व से कहता हूं कि गोवा अपनी आजादी के बाद से समान नागरिक संहिता का पालन कर रहा है। मेरा मानना है कि अन्य सभी राज्यों को यूसीसी का पालन करना चाहिए। हमने अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ भी गोवा यूसीसी पर चर्चा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *