नई दिल्ली : स्पेशल नीड वाले एक बच्चे को बोर्डिंग नहीं करने देने के मामले में एविएशन रेग्यूलेटर DGCA ने इंडिगो एयर लाइन को शोकॉज नोटिस दिया है। DGCA की एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने एक घटना की जांच के बाद रिपोर्ट में कहा है कि इंडिगो ने यात्रियों को अनुपयुक्त तरीके से हैंडल किया है। एयर लाइन ने नियमों का पालन भी नहीं किया है और यात्रियों के साथ सही ट्रीटमेंट नहीं किया। घटना 7 मई को रांची एयरपोर्ट पर हुई थी। एयर लाइन से 10 दिन में जवाब मांगा गया है।