अहमदाबाद : गुजरात के गांधीनगर में एक केमिकल फैक्ट्री के गंदे पानी के टैंक की सफाई के दौरान 5 मजदूरों की मौत हो गई है। यह घटना कलोल इलाके के खटराज गांव में हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि मजदूरों के पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं थे। क्षेत्रीय दमकल अधिकारी महेश मोड ने बताया कि एक मजदूर ETP प्लांट के हॉज की सफाई के लिए नीचे उतरा था। इसी दौरान उसकी चीख-पुकार सुनकर चार और मजूदर भी नीचे उतरे और सभी की जान चली गई। मृतकों की पहचान विनय कुमार, सुशील गुप्ता, देवेंद्र कुमार, अनीश कुमार और राजन कुमार के तौर पर हुई।