मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-2 में एक नूडल्स की फैक्ट्री में वायलर फट गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था की कई फैक्टरियों की छत उड़ गईं। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग घर से बहार आ गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है।
हादसे के बाद कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बचाव दल की टीम ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी और फायर ऑफ़िसर मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे वाली जगह से लोगों की भीड़ को हटाया गया है। इसके साथ ही मलबे में दबे हुए लोगों को जल्द निकालने लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।