बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ के भीम और पूर्व एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का निधन

प्रवीण

नई दिल्ली : दिल्ली के अशोक विहार (फेज 2) स्थित घर में कल रात को बीआर चोपड़ा की महाभारत में भीम का रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन 74 साल की उम्र में हुआ। प्रवीण लम्बे समय से बीमार थे, वह पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले ऑपरेशन भी हुआ था, चलने फिरने में असमर्थ थे। पंजाब के तरणतारण के मूल निवासी थे।

अपनी लम्बी कदकाठी (6.6 इंच) के लिए जाने जाते थे, ऐसे में उन्हें ज्यादातर फिल्मों में गुंडे और बॉडीगार्ड्स के रोल मिले. लम्बी कद-काठी के चलते ही उन्हें ‘महाभारत’ भीम का रोल ऑफर किया गया। 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अभिनय की दुनिया में आने से पहले वे हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। एशिशन गेम्स में उन्होंने दो गोल्ड मेडल, एक सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल भी हासिल किए। दो बार ओलिम्पिक्स में – 1968 में मैक्सिको ओलिम्पिक्स और 1972 में म्यूनिख ओलिम्पिक्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। एक्टिंग से पहले वे बीएसएफ के जवान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *