आज जेल में ही गुजरेगी आर्यन खान की रात, कागजी कार्रवाई पूरी न होने से कल तक टली रिहाई

मुंबई : क्रूज ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज भी जेल से बाहर नहीं आ सके। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनका रिलीज ऑर्डर शाम 5.30 बजे तक जेल अधिकारियों के पास नहीं पहुंच पाया। सेशन कोर्ट से जमानत के कागजात लेकर वकील सतीश मानशिंदे खुद आर्थर रोड जेल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें पहुंचने में देरी हो गई। इससे पहले, बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने सेशन कोर्ट पहुंचकर आर्यन के बेल बॉन्ड पर साइन किए।

जेल अधिकारियों ने रिलीज ऑर्डर के लिए थोड़ी देर इंतजार भी किया, लेकिन तब भी आर्यन की जमानत के कागजात नहीं पहुंच पाए। आर्थर रोड जेल के सुपरिंटेंडेंट नितिन वायाचाल ने बताया कि नियम के मुताबिक, रिलीज ऑर्डर को जेल में लगे जमानत बॉक्स में डालना होता है। इसे मेल या पोस्ट से नहीं भेजा जा सकता और कैदी की रिहाई के लिए इसकी हार्ड कॉपी पहुंचाना जरूरी होता है।

रिहाई के मद्देनजर जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी की थी

आर्यन की रिहाई के बारे में खबर मिलने के बाद आर्थर रोड जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। वहीं, आर्यन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आर्थर रोड जेल के बाहर जमा हो गए थे। इससे कुछ देर के लिए वहां जाम जैसे हालात भी बने, लेकिन पुलिस ने जल्द ही रास्ता क्लियर करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *