जयपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते प्रदेश मे लागू जन अनुसाशन पखवाड़ा के तहत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और इससे सम्बन्ध समस्त पासपोर्ट सेवा केन्द्रो व् डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र अगले आदेश तक बंद रहेंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नीतू एम्. भगोतिया ने बताया कि इसके तहत सभी आवेदको को एसएमएस के जरिये सूचित किया जा रहा है कि 3 मई तक पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने हेतु या पूछताछ हेतु आवेदक अपना अप्पोइन्मेंट 3 मई के बाद ही बुक करे।