नई दिल्ली : सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एकेडमिक सेशन 2022-2023 में यूजी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम जुलाई के पहले हफ्ते में होगा। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, सहित 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएंगे। इस बार UG में एडमिशन पूरी तरह से CUET स्कोर के आधार पर होगी और कक्षा 12 बोर्ड के अंकों का कोई वेटेज नहीं होगा।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अब कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा एडमिशन
