नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को कोरोना के इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। दाम में 70 फीसदी तक की गिरावट आई है। कैडिला हेल्थकेयर के रेमडेक इंजेक्शन का दाम सबसे कम 899 रुपए तय किया गया है। पहले ये 2800 रुपए का था। 950 रुपए में बिकने वाला सिनजेन इंटरनेशनल लिमिटेड का रेमविन 2,450 में मिलेगा। डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड के रेडयक्स की कीमत 5,400 से 2700 की गई है। सिप्ला लिमिटेड का सिपरेमी 4,000 के बजाए 3,000 में बिकेगा। माइलान लेबोरेटरीज लिमिटेड का डेसरेम 4800 की जगह 3400 रुपए में मिलेगा। जुबिलेंट फार्मा लिमिटेड के जुबी—आर की कीमत 4,700 से 3,400 कर दी गई है। हेटेरो लैब्स लिमिटेड का कोविफोर इंजेक्शन 5,400 की जगह 3,490 रुपए में बिकेगा।