महिला उत्पीड़न के आरोपों में फंसे जयपुरिया हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट को हटाया

चिकित्सा विभाग ने बनाई कमेटी, पुलिस भी कर रही है जांच

0
1306
जयपुरिया हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट

जयपुर : राजधानी के जयपुरिया हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट (अधीक्षक) डॉ. सुनीत राणावत को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पद से हटा दिया है। उनकी नई तैनाती मुख्यालय में की गई है। राणावत की जगह डॉ. धर्मेंद्र शर्मा को अधीक्षक बनाया है। ​​​​​​राणावत के खिलाफ हॉस्पिटल की एक महिला कनिष्ठ सहायक ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में उच्च स्तर पर शिकायत की थी।

महिला की इस शिकायत के बाद विभाग के उप शासन सचिव संजय कुमार ने कार्रवाई करते हुए उनका तबादला कर दिया। राणावत को कुछ समय पहले ही जयपुरिया हॉस्पिटल का सुप्रीडेंट बनाया था। पांच दिन पहले यानी एक अक्टूबर को पीड़ित महिला ने स्वास्थ्य विभाग में राणावत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। राणावत के पास वर्तमान में जयपुरिया हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट के अलावा राजस्थान मेडीकल कौंसिल का रजिस्ट्रार पद और सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) में अतिरिक्त अधीक्षक पद का भी चार्ज है।

जांच के लिए बनाई कमेटी

विभाग ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई है। कमेटी सात दिन में रिपोर्ट देगी। इस कमेटी का अध्यक्ष कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा शिवांगी स्वर्णकार को बनाया है। इसके अलावा कमेटी में एसएमएस हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा और एसएमएस सर्जरी विभाग की सीनियर डॉक्टर प्रभा ओम को शामिल किया है।

पुलिस ने भी की जांच शुरू

पीड़िता ने इस संबंध में बजाज नगर पुलिस में भी इस प्रकरण की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एक तारीख को दर्ज इस रिपोर्ट में जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने पीड़िता को 161 में बयान के लिए बुलाया है।

Pdf Link : Enquiry Committee Dr SS Ranawat 06-10-2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here