कीव/मास्को : संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुरुवार को हुई वोटिंग में रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बाहर कर दिया गया। वोटिंग के दौरान रूस के खिलाफ 93 और पक्ष में 24 वोट पड़े। भारत समेत 58 देश वोटिंग से बाहर रहे। बूचा अटैक के बाद आज UN जनरल असेंबली की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में रूस को UNHRC से बाहर निकालने के लिए वोटिंग कराई गई थी। UNHRC में कुल 47 सदस्य देश शामिल हैं।
भारत, यूक्रेन में रूस के हमले की निंदा करने वाले सभी प्रस्तावों को लेकर UNSC में हुई वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहा है। पिछले महीने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था- हम संयुक्त राष्ट्र में सावधानीपूर्वक और ऐसा रुख अपनाते हैं जो विचारों पर आधारित होता है। हम निंदा प्रस्ताव पर विचार जरूर करेंगे, लेकिन अपने हित देखते हुए फैसला करेंगे।