इस्लामाबाद : पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अनुच्छेद 5 के तहत अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके साथ ही इमरान खान की मांग पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। अब पाकिस्तान में 90 दिन के अंदर आम चुनाव होंगे। हालांकि इमरान तब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘हम इंसाफ के लिए अवाम के बीच जाएंगे। हम लोगों से अपील करते हैं वो अगले चुनाव की तैयारी करें। सारी कौम से गद्दारी की कोशिश की जा रही थी।’
विपक्ष ने सदन में अपनी कार्यवाही शुरू की
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पाकिस्तान में सियासी स्थिति बेहद टाइट हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जजों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आज मचे सियासी घमासान पर चर्चा होगी. इधर, संसद में अजीबो-गरीब हालात बन गए हैं। नेशनल असेंबली पर विपक्ष ने कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा कि विपक्ष ने सदन में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है. इसके लिए बाकायदा अयाज सादिक को स्पीकर बनाया है।
PAK नेशनल असेंबली में नया नाटक शुरू
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में नया नाटक शुरू हो गया है। सदन में विपक्ष अपनी ही संसद चला रहा है. संसद की कार्यवाही में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है। इससे पहले शहबाज शरीफ ने संसद के अनौपचारिक सत्र को संबोधित किया।